ऑनलाइन क्लास पर प्राइवेट स्कूलों को हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश
कोरोना काल में प्राइवेट स्कूलों की कक्षाएं अब ऑनलाइन हो गई हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने इसी को लेकर आदेश दिया है.
नई दिल्ली: कोरोना काल में प्राइवेट स्कूलों की कक्षाएं अब ऑनलाइन हो गई हैं. यही वजह है कि EWS कैटेगरी के छात्रों के लिए दिल्ली हाई कोर्ट ने प्राइवेट स्कूलों को लैपटॉप या मोबाइल की सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में चल रही ऑनलाइन क्लास में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के बच्चों के पास मोबाइल या लैपटॉप न होने के कारण महीनों से उनकी पढ़ाई रुकी पड़ी है जिसको लेकर अदालत ने ये फैसला सुनाया है.
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से भारत में स्कूल बंद हैं और ज्यादातर स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है. लेकिन समस्या ये आ रही है कि भारत में सभी परिवारों की इंटरनेट तक पहुंच नहीं है. वहीं कई अभिभावक आर्थिक स्थितियों की वजह से अपने बच्चों को स्मार्टफोन या लैपटॉप उपलब्ध नहीं करा सकते.
ये भी देखें-