नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया. बुरहान वानी के ढेर होने के बाद रियाज ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन की कमान संभाली थी. उसकी मौत के बाद सुरक्षाबलों की तारीफ करते हुए बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय सेना को कभी न उकसाओ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौतम गंभीर ने रियाज नायकू की मौत पर खुशी जताते हुए ट्वीट में लिखा- 'नर्क में अच्छे से सो रियाज नायकू. भारतीय सेना को कभी न उकसाओ.' गौतम गंभीर की इस पोस्ट पर लोग भारतीय सेना की तारीफ करने के साथ ही उनके जज्बे को भी सलाम कर रहे हैं.



गणित का टीचर रहा चुका था नायकू


35 साल का रियाज नायकू मोस्ट वांटेड आतंकी था. वह पहले गणित का टीचर भी रह चुका था. हिज्बुल के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद नायकू को हिज्बुल का कमांडर बनाया गया था. जिसके बाद से ही सेना की टॉप हिट लिस्ट में इसका नाम आ गया था.


ये भी पढ़ें- देश ने बचा ली अरबों यूनिट बिजली, आप अपने घर में कितनी बचाते हैं?


सुरक्षाबलों ने ऐसे मार गिराया


भारतीय सेना को मंगलवार को जानकारी मिली थी कि रियाज नायकू अपने गांव अंवतीपोरा के बेगपोरा में आ रहा है. इस बात की खबर मिलते ही भारतीय सेना ने पूरे गांव को घेर लिया. जिस घर में रियाज नायकू छिपा था, उसे 40 किलोग्राम IED से उड़ा दिया.


ये भी देखें...