साल 2020 से अब तक कश्मीर में 226 आतंकवादी मारे गए, पत्थरबाजी में भी आई भारी कमी: CRPF
CRPF के स्थापना की 82वीं सालगिरह की पूर्व संध्या पर सिंह ने कहा कि पहले के मुकाबले पत्थरबाजी की घटनाएं कम होकर 10 प्रतिशत रह गई हैं. उन्होंने कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर में बल राज्य पुलिस और भारतीय सेना के साथ करीबी समन्वय कर काम कर रहा है और साल 2020 में 215 आतंकवादी मारे गए जबकि इस साल अब तक 11 आतंकवादी ढेर हुए हैं.’
नई दिल्ली: धारा 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकी घटनाओं में लगातार कमी आई है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने गुरुवार को बताया कि साल 2020 से अब तक जम्मू-कश्मीर में 226 आतंकवादी मारे गए हैं. वहीं, 296 आतंकवादियों को पकड़ा गया है.
CRPF के नव नियुक्त महानिदेशक (DG) कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh) ने बताया कि कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी (Stone Pelting) की घटनाओं में भी ‘भारी कमी’ आई है लेकिन यह पूरी तरह से बंद नहीं हुई हैं.
CRPF के स्थापना की 82वीं सालगिरह की पूर्व संध्या पर सिंह ने कहा कि पहले के मुकाबले पत्थरबाजी की घटनाएं कम होकर 10 प्रतिशत रह गई हैं. उन्होंने कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर में बल राज्य पुलिस और भारतीय सेना के साथ करीबी समन्वय कर काम कर रहा है और साल 2020 में 215 आतंकवादी मारे गए जबकि इस साल अब तक 11 आतंकवादी ढेर हुए हैं.’
ये भी पढ़ें- घाटी में 370 हटने के बाद कैसे हैं हालात, कितने आतंकी हुए ढेर; गृह मंत्रालय ने लोक सभा में बताया
कुलदीप सिंह ने कहा, ‘कुछ दिन पहले ही हमने दो अलग-अलग अभियानों में चार आतंकवादियों को मार गिराया था. इनमें जैश-ए मोहम्मद का शीर्ष कमांडर सज्जाद अफगानी भी शामिल था जिसे शोपियां में चलाए गए संयुक्त अभियान में मार गिराया गया.’उन्होंने बताया कि इसी दौरान सुरक्षाबलों ने 296 आतंकवादियों को पकड़ा जबकि आठ ने आत्मसमर्पण किया.
सिंह ने कहा कि CRPF ने इस दौरान 378 हथियार और 41 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद की जबकि 275 मुठभेड़/हमले की घटनाएं भी इस दौरान हुईं.
जम्मू-कश्मीर में ‘स्टीकी बम’ (चिपकाने वाले बम) के खतरे पर सिंह ने कहा, ‘वाहनों की जांच करने के दौरान हम इसके खतरे का ध्यान रखते हैं. हालांकि, अभी तक हमें किसी भी घटना में स्टीकी बम नहीं मिले हैं लेकिन हां, यह चुनौती है. हम जानते हैं, आतंकवादी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और सुरक्षाबलों को इस बारे में हमने आगाह किया है.’
उन्होंने कहा कि आरोपियों की निशानदेही पर कई इलाकों से कुछ स्टीकी बम मिले हैं. उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में काफी हद तक सामान्य हालात बहाल कर दी गई है. पहले इंटरनेट के इस्तेमाल पर रोक थी लेकिन अब उसे भी हटा लिया गया है.’