Telangana: Hyderabad Police ने सिर्फ 24 घंटे में ही सुलझा दिया मासूम की Kidnapping का केस
Hyderabad Kidnapping Case: बच्ची के लापता होने की सूचना मिलने के बाद हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) तुरंत एक्शन मोड में आ गई और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. फिर पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के अदंर ही केस सॉल्व कर दिया और बच्ची की किडनैपिंग का खुलासा किया.
हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद में पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां पुलिस ने एक बच्ची की किडनैपिंग का केस मात्र 24 घंटे के अंदर ही सुलझा दिया और बच्ची को ढूंढ निकाला. पुलिस ने मासूम को किडनैप (Hyderabad Kidnapping Case) करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मासूम के लापता होने पर मचा हड़कंप
बता दें कि जिस बच्ची को किडनैपर्स ने किडनैप किया था, उसके पिता कूड़ा बीनने का काम करते हैं. बुधवार को बच्ची के लापता होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद बच्ची के पिता ने हैदराबाद के एक पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया और अपनी बच्ची को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई.
तेलंगाना (Telangana) के हैदराबाद में बच्ची के लापता होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) तुरंत एक्शन मोड में आ गई और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. फिर पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के अदंर ही केस सॉल्व कर दिया और बच्ची की किडनैपिंग का खुलासा किया.
ये भी पढ़ें- क्या देश में बड़े धमाके करने की रची जा रही है साजिश? दिल्ली पुलिस ने किया ये खुलासा
आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
हैदराबाद पुलिस कमिश्नर ने कहा कि बच्ची के पिता ने मासूम के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. बच्ची का पिता कूड़ा बीनने का काम करता है. मामले के सामने आने के बाद पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया और बच्ची को ढूंढ निकाला.
पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि पुलिस टीम ने बच्ची को किडनैप करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
LIVE TV