Parliament Winter Session 2022:  डिजिटल युग में इंटरनेट की सबसे जरूरी चीज बनकर उभरा है. हालांकि  टेलीकॉम कंपनियां सस्ते दामों पर प्रीपेड प्लान उपलब्ध करा रही लेकिन एक समस्या ऐसी जिसकी शिकायत बड़ी संख्या में कस्टमर करते हैं. इनमें से एक डाटा का जल्दी खत्म हो जाना. कांग्रेस के सासंद जसबीर सिंह गिल को भी यही समस्या पेश आ रही है. उन्होंने यह मसला संसद में उठा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीएसएनल के रिवाइवल को लेकर बात कर रह थे. इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे दिन अब चले गए जब बीएसएनएल कुछ मंत्रियों के लिए दुधारू गाय की तरह हुआ करता था. मंत्री की इस बात पर कांग्रस सांसद तिलमिला गए.


'कांग्रेस सांसद का तंज'
कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने कहा कि आज तो जियो और एयरटेल, आम ग्राहकों को खुलेआम लूट रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं अपना फोन बंद करके सोता हूं और सुबह उठता हूं तो पता चलता है कि मेरा डाटा खत्म हो गया. क्या इस डाटा का इस्तेमाल भूत कर लेते हैं?'


आईटी मंत्री ने दिया ये जवाब
कांग्रेस सांसद के इस सवाल पर आईटी मंत्री ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया बल्कि सस्ते दाम पर डाटा मिलने की बात करने लगे. उन्होंने कहा, 'जब कांग्रेस की सरकार थी तब डाटाके लिए कितना पैसा देना पड़ता था? आप भूतों की बात तो कर रहे हैं लेकिन वही भूत 1 GB डाटाके लिए 200 रुपये ले लिया करते थे. आज 20 रुपये से भी कम में 1 GB डाटामिल रहा है.' मंत्री ने दावा किया कि जल्द ही बीएसएनएल के अच्छे दिन आएंगे.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं