नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC Civil Service Exam) को सबसे कठीन परीक्षाओं में से एक माना जाता है और छात्रों को इसे पास करने में कई साल लग जाते हैं. हालांकि कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं, जो कई असफलताओं के बाद भी हार नहीं मानते हैं और सारी कठिनाइयों का सामना करते हुए एग्जाम क्लियर करते हैं. ऐसी ही कुछ कहानी महाराष्ट्र के यवतमाल के रहने वाले अजहरुद्दीन काजी (Azharuddin Quazi) का है, जिन्होंने 2 बार असफल होने के बाद 7 सालों तक बैंक में नौकरी की और इसके बाद दोबारा तैयारी कर आईएएस अफसर बन गए.


अजहरुद्दीन के पिता चलाते थे टैक्सी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र के यवतमाल के रहने वाले अजहरुद्दीन काजी (Azharuddin Quazi) का बचपन काफी मुश्किलों में बीता और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. अजहरुद्दीन के पिता टैक्सी चलाकर गुजारा करते थे, हालांकि उन्होंने बेटे की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी.


ये भी पढ़ें- बस कंडक्टर की बेटी ने घरवालों को बिना बताए की UPSC Exam की तैयारी, पहले प्रयास में ही बनी IPS अफसर


ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी की तैयारी


गरीबी के बावजूद अजहरुद्दीन काजी (Azharuddin Quazi) ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और इसके बाद यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) की तैयारी के लिए दिल्ली जाने का फैसला किया, लेकिन उनके पास टिकट तक के पैसे नहीं थे. इसके बाद उनके पिता ने किसी तरह पैसे जुटाकर दिल्ली भेजा, जहां उन्होंने एक ऐसे कोचिंग का टेस्ट दिया, जो यूपीएससी के लिए मेधावी छात्रों को फ्री में तैयारी कराती थी. टेस्ट के बाद उनका एडमिशन हो गया और उन्होंने तैयारी शुरू कर दी.



पहले 2 प्रयास में हो गए फेल


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अजहरुद्दीन काजी (Azharuddin Quazi) ने साल 2010 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन वह प्रीलिम्स भी पास नहीं कर पाए. साल 2011 में दूसरे प्रयास में भी अजहरुद्दीन को असफलता हाथ लगी और वह फिर से फेल हो गए.


ये भी पढ़ें- पिता करते थे मारुति फैक्ट्री में काम, UPSC Exam पास कर बेटी बनी IPS अफसर


यूपीएससी छोड़ भरा बैंक की नौकरी का फॉर्म


आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे अजहरुद्दीन काजी (Azharuddin Quazi) ने लगातार 2 असफलताओं के बाद यूपीएससी की तैयारी छोड़ दी और बैंक की नौकरी का फॉर्म भरा. इसके बाद उनका चयन बैंक में हो गया और वह नौकरी करने लगे.



7 साल तक बैंक में की नौकरी


अजहरुद्दीन काजी (Azharuddin Quazi) ने करीब 7 साल तक बैंक में नौकरी की और जब उनकी आर्थिक स्थिति सुधरी तो उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़कर दोबारा यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करने का फैसला किया. हालांकि कई लोगों ने इस फैसले को बेवकूफी बताया, लेकिन उन्होंने अपने मन की बात सुनी.


ये भी पढ़ें- क्या आपको पता है कौन थीं देश की पहली महिला IAS अफसर? सिर्फ 27 साल की उम्र में पाई थी सफलता


नौकरी छोड़ने के बाद भी हो गए असफल


बैंक की नौकरी छोड़ने के बाद अजहरुद्दीन काजी (Azharuddin Quazi) ने यूपीएससी एग्जाम की दोबारा तैयारी शुरू की और साल 2018 में तीसरी बार परीक्षा दी. लेकिन तीसरे प्रयास में भी वह असफल रहे और इंटरव्यू राउंड से बाहर हो गए.


चौथे प्रयास में मिली सफलता


तीसरे प्रयास में मिली असफलता के बाद भी अजहरुद्दीन काजी (Azharuddin Quazi) ने हार नहीं मानी और अपनी तैयारी जारी रखी. आखिरकार, साल 2019 में अजहरुद्दी को सफलता मिली और ऑल इंडिया में 315 रैंक हासिल कर आईएएस अफसर (IAS Officer) बनने का सपना पूरा किया.


लाइव टीवी