Delhi Weather:डराने लगा दिल्ली-NCR का मौसम, सांस फुला रहे प्रदूषण के बाद कोहरे ने भी घटाई विजिबिलिटी
Delhi Weather and AQI: मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में घना कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावा एयर क्वॉलिटी भी खतरनाक स्तर पर पहुंची हुई है. कई जगहों पर AQI 450 के आंकड़े को पार कर गया है.
Delhi NCR Weather and AQI Today: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही शनिवार को यैलो अलर्ट की बात कही है. मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार और शुक्रवार को सुबह राजधानी के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा और कुछ जगहों पर बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. डिपार्टमेंट ने कहा कि दिल्ली में मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा और गुरुवार व शुक्रवार को शाम के समय धुंध या हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है.
गुरुवार को सुबह 2.30 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 448 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. पिछले कुछ दिनों में कम तापमान और कम हवा की रफ्तार की वजह से वायु गुणवत्ता खराब हो गई है, जिससे प्रदूषकों के फैलाव में बाधा आ रही है. बुधवार रात 11 बजे दिल्ली का AQI खतरनाक स्तर को भी पार कर गया और यह 450 दर्ज किया गया. बुधवार को शाम 4 बजे शहर का 24 घंटे का औसत AQI 433 था, जबकि पिछले दिन यह 379 दर्ज किया गया था.
राष्ट्रीय राजधानी के 37 निगरानी केंद्रों में से 32 ने वायु गुणवत्ता ‘अति गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की और कई जगहों पर एक्यूआई 480 तक पहुंच गया. बाकी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रही. सीपीसीबी की बहु स्तरीय चेतावनियों के मुताबिक 400 या उससे ज्यादा एक्यूआई बेहद गंभीर माना जाता है. दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए केंद्र की तरफ से बनाई गई समिति ने प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों की वजह से एयर क्वॉलिटी में आई गिरावट के बीच सोमवार को चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (ग्रैप) के चौथे चरण के तहत सख्त पाबंदियां लागू की गई हैं.
ग्रैप के चौथे चरण के लागू होने के साथ ही राजमार्गों और फ्लाईओवर जैसी सार्वजनिक परियोजनाओं समेत सभी निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी. साथ ही गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों के दिल्ली में एंट्री पर रोक रहेगी. इसके अलावा तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य से एक डिग्री कम है.