Best Collection Of Sarees On Bharatsthali: चाहे महिला हो या पुरुष, सभी को किसी न किसी चीज का शौक होता है. अक्सर लड़कों को जूते खरीदना पसंद होता है, तो कई महिलाओं को झुमकों के कलेक्शन का शौक होता है. ठीक इसी तरह अधिकतर भारतीय महिलाओं में साड़ी पहनने का फैशन सदियों से चला आ रहा है. जिन्हें साड़ियों को शौक होता है, वे चाहे कितनी भी साड़ी खरीद लें उनका मन नहीं भरता. आम दिनों में एक आरामदायक पोशाक के रूप में और किसी खास मौके पर एक स्पेशल ट्रेडिशनल ड्रेस के रूप में, साड़ी महिलाओं की खूबसूरती को और निखार देती हैं. 


भारतस्थली से खरीदें मन-पसंद साड़ियां


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या आपको भी साड़ी पहनने का शौक है? क्या आपकी भी बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा, दीपिका और अनुष्का की तरह साड़ी लुक में शोस्टॉपर बनने की ख्वाहिश है? क्या आप भी साड़ी के जरिए अपनी पर्सनालिटी में एक इंडियन टच लाना चाहती हैं? अगर हां तो देर किस बात की है. आज ही खरीदिए बेस्ट क्लोदिंग ब्रांड भारतस्थली (Bharatsthali) से अपनी मन-पसंद साड़ियां. भारतस्थली एक ऐसा ऑनलाइन स्टोर है जहां पर आपको साड़ियों का बेस्ट कलेक्शन (Sarees Collection) बेस्ट क्वॉलिटी और डिजाइन के साथ मिलता है. ऐसी कोई ट्रेंडिंग साड़ी नहीं है जो यहां पर आपको न मिले. आज के इस झूठ-फरेब और मिलावट के दौर में भी ये ब्रांड अपनी भारतीय सभ्यता और संस्कृति की धरोहर को संजोकर रखता है. यहां पर आपको प्राचीन काल से चली आ रही हथकरघा (Handloom) कढ़ाई वाली कुशल कारीगरों द्वारा बनाई गई असली साड़ियां मिलेंगी. सिल्क, कॉटन, बनरसियां, लिनन हर एक फैब्रिक और हर रंग की साड़ियां यहां सस्ते दामों में मौजूद हैं. 


कई तरह की साड़ियां


अगर आप अपनी अलमारी में बेस्ट साड़ी कलेक्शन (Best Sarees Collection) बनाना चाहती हैं तो भारतस्थली से बेहतर जगह कोई हो ही नहीं सकती. इनकी वेबसाइट पर आपको एक हजार से अधिक साड़ियों के ऑप्शन जैसे बनारसी साड़ी, कांजीवरम साड़ी, सॉफ्ट सिल्क साड़ी, माहेश्वरी साड़ी, ब्लॉक प्रिंट साड़ी, जयपुरी साड़ी, इक्कत साड़ी, बंगाली साड़ी, चंदेरी साड़ी और अन्य रीजनल साड़ी बेहद खूबसूरत डिजाइनों में मिल जाएंगी. इस ब्रांड की साड़ियां सबसे कुशल स्थानीय कारीगर अपने हाथों से बनाते हैं. इनकी साड़ियों में इस्तेमाल होने वाले फैब्रिक को बनाने में कपास, रेशम और ऊन जैसे प्राकृतिक रेशों का इस्तेमाल होता है. अपने युनीक साड़ी कलेक्शन के बारे में, भारतस्थली के संस्थापक सुमति और पुलकित गोगना ने बताया, 'इस ब्रांड को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को बेहतरीन क्वॉलिटी वाली साड़ियां प्रदान करना था. हम भारतस्थली में सभी प्रकार की साड़ियों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. हमारा ब्रांड अनगिनत तरह की साड़ियां लेकर आया है; चाहे आपको किसी शादी में जाना है या सिर्फ अपने ऑफिस के लिए साड़ी चाहिए; हमारे पास सब तरह की साड़ी है.'


कैसे करें ऑर्डर?


यह ब्रांड अभी एक बेहद शानदार ऑफर लेकर आया है. कम से कम 2,500 रुपए की शॉपिंग पर आपको मिलेगी 10% की छूट! जी हां, आपको बस 'happy 10' कूपन कोड डालकर अपनी फेवरेट साड़ी ऑर्डर करनी है. तो देर किस बात की है? जल्दी से भारतस्थली की वेबसाइट https://www.bharatsthali.com/ पर जाइए और अपनी मन-पसंद साड़ी ऑर्डर कर दीजिए. यहां आपको इंस्टेंट होम डिलीवरी की सुविधा के साथ-साथ आसान रिटर्न पॉलिसी की सुविधा भी मिलती है.