नई दिल्‍ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पिछले 9 हफ्ते से भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत बुधवार को ज्‍यादा बिगड़ गई. बुधवार रात एम्‍स की तरफ से जारी किए गए हेल्‍थ बुलेटिन में बताया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री की तबियत पिछले 24 घंटों में ज्‍यादा बिगड़ गई है और उन्‍हें लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर रखा गया है. उनकी यूरिन इंफेक्‍शन और सांस लेने में तकलीफ की समस्‍या बढ़ गई है. वहीं, बुधवार रात को ही पूर्व पीएम की तबियत ज्‍यादा बिगड़ने की खबर मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अन्‍य केंद्रीय मंत्री और नेता उनका हालचाल जानने के लिए एम्‍स पहुंचे. उनके अलावा एम्‍स के बाहर वाजपेयी के समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है. लिहाजा अस्‍पताल के भीतर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आइये जानते हैं अटल जी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...


-अटल बिहारी वाजपेयी और उनके पिता ने एक साथ लॉ की पढ़ाई की.


-अटल बिहारी वाजपेयी और उनके पिता एक साथ हॉस्टल में भी रहे.


-आरएसएस में शामिल होने से पहले उन्‍होंने कम्युनिस्ट के तौर पर शुरुआत की.


-वाजपेयी 1942 में अगस्त क्रांति के दौरान जुवेनाइल होम में रहे.


-पेट्रोल की बढ़ी कीमतों पर विरोध जताने के लिये बैलगाड़ी से संसद पहुंचे.


-संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देने वाले पहले भारतीय.


-विदेश मंत्री बनने पर ऑफिस से हटवाया गया. जवाहर लाल नेहरू का फोटो दोबारा लगवाया.


-संघ की मैगजीन चलाने के लिए कानून की पढ़ाई छोड़ी.


-श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ कश्मीर में आमरण अनशन पर बैठे.


-जवाहरलाल नेहरू ने अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की थी.


-अपने सियासी सफर में वह सिर्फ एक बार चुनाव हारे.


-चार राज्यों से सांसद बनने वाले वह अकेले राजनेता.


-वाजपेयी को उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार 'बाप जी' कहते हैं.


-मनमोहन सिंह ने भारतीय राजनीति का भीष्म पितामह कहा.