Pak Political Crisis: पाकिस्तान में आतंकी हमलों में बढ़ोत्तरी के लिए सुरक्षा बलों की लापरवाही जिम्मेदार: इमरान खान
Pak Economic Crisis: एक साक्षात्कार में 70 वर्षीय इमरान खान ने तहरीक-ए-तालिबान (Tehreek - e -Taliban) आतंकवादी संगठन (Terrorist Organization) के साथ बातचीत को हरी झंडी देने के लिए अपनी सरकार के कदम का जोरदार बचाव किया.
Pakistan Politics: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि प्रतिबंधित पाकिस्तानी तालिबान को देश के सुरक्षा बलों की लापरवाही के कारण फलने-फूलने का मौका मिला. इमरान ने क्षेत्र में आतंकवाद का संयुक्त रूप से मुकाबला करने के लिए अफगानिस्तान के साथ मिलकर काम करने के महत्व को रेखांकित किया. पिछले साल अप्रैल में सत्ता से बेदखल की गई पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष खान ने शनिवार को वॉयस ऑफ अमेरिका वेबसाइट के साथ एक साक्षात्कार में ये टिप्पणियां कीं.
इमरान खान ने दिया बयान
साक्षात्कार में 70 वर्षीय इमरान खान ने तहरीक-ए-तालिबान (Tehreek - e -Taliban) आतंकवादी संगठन (Terrorist Organization) के साथ बातचीत को हरी झंडी देने के लिए अपनी सरकार के कदम का जोरदार बचाव किया. इमरान खान ने कहा कि सबसे पहले तालिबान के सत्ता में आने के बाद पाकिस्तानी सरकार के सामने क्या विकल्प थे और उन्होंने तहरीक-ए-तालिबान (TTP) का फैसला किया और हम 30,000 से 40,000 लोगों के बारे में बात कर रहे हैं. आप जानते हैं कि उनमें परिवार भी शामिल थे. एक बार जब उन्होंने (टीटीपी) उन्हें वापस पाकिस्तान भेजने का फैसला किया? क्या हमें उन्हें लाइन में खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए थी या हमें उनके साथ मिलकर उन्हें फिर से बसाने की कोशिश करनी चाहिए थी?
सुरक्षा बलों की लापरवाही से आतंकी हमले बढ़े
इमरान खान ने कहा कि हमारी एक बैठक हुई थी और विचार यह था कि पुनर्वास, सीमा- फाटा (कबायली) क्षेत्र के सभी नेताओं की सहमति से सुरक्षा बलों और टीटीपी के साथ मिलकर किया जाना था लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ क्योंकि हमारी सरकार चली गई और एक बार जब हमारी सरकार हट गई तो नई सरकार ने इस मुद्दे से नजरें हटा लीं. उन्होंने इसका दोष पाकिस्तान के सुरक्षा बलों की लापरवाही पर मढ़ा जिसने प्रतिबंधित संगठन को क्षेत्र में फलने-फूलने दिया.
(इनपुट: एजेंसी)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं