नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, इस बीच कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. एम्स के एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने कहा है कि भारत में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है.


अगले महीने मिल सकती है सफलता


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉ रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने कहा, उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरुआत तक हमें कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के इमरजेंसी वैक्सीनाइजेशन की इजाजत मिल जाए. हमें वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है, जिससे जनता को वैक्सीन देना शुरू किया जा सके.'


लाइव टीवी


नहीं हुआ है कोई विपरीत असर


उन्होंने आगे कहा, 'इस बात का पर्याप्त डाटा है कि वैक्सीन सुरक्षित है. करीब 70-80 हजार लोगों को वैक्सीन दी गई है. अब तक वैक्सीन का कोई गंभीर विपरीत असर नहीं हुआ है. वैक्सीन से मृत्युदर में कमी आएगी और बड़ी आबादी को वैक्सीन लगाने से हम वायरस के प्रसार की चेन को तोड़ पाएंगे.'



नियमों का पालन हुआ तो मामलों में आएगी गिरावट


कोरोना वायरस (Coronavirus) के थमते प्रकोप पर रणदीप गुलेरिया ने कहा, 'हम कोरोना वायरस के ग्राफ को देख रहे हैं और अगर हम नियमों का पालन करते रहें तो यह गिरावट जारी रहेगी. यदि हम अगले 3 महीनों के लिए इसका पालन करें, तो हम एक महामारी से संबंधित एक बड़ा बदलाव देख सकते हैं.'