नई दिल्‍ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों में गिरावट के चक्कर में लापरवाही भारी पड़ सकती है. एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार के मुकाबले 10 हजार से ज्‍यादा की बढ़त दर्ज की गई है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 37,593 नए मामले सामने आए. जबकि मंगलवार को ये संख्‍या 25,467 थी. बीते 24 घंटों में 648 मरीजों की मौत दर्ज की गई जबकि एक दिन पहले 354 लोगों की मौत हुई थी.


 2,776  और मरीज अस्पताल में हुए भर्ती


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक दिन में Covid-19 के 37,593 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,25,12,366 हो गई है. वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 3,22,327 हो गई. 648 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,35,758 हो गई. देश में अभी 3,22,327 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.99 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में कुल 2,776 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.67 प्रतिशत है.


इस तरह बढ़ा ग्राफ


बता दें, देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: किसी की मृत्यु के बाद PAN और Aadhaar कार्ड का क्या करना चाहिए? किसी मुश्किल में फंसने से पहले जानिए


अक्टूबर तक पीक पर होगी तीसरी लहर


चिंता की बात यह है कि महामारी की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की आशंकाओं के बीच कोरोना संक्रमण के मामलों और मौतों में उछाल आ रहा है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (NIDM) ने अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दी है. NIDM की रिपोर्ट के मुताबिक अक्‍टूबर तक तीसरी लहर अपने पीक पर पहुंच सकती है.


(भाषा के इनपुट के साथ)


LIVE TV