नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को डिजिटल शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) से बात की. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश हमारी 'नेबरहुड फर्स्ट' नीति का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, वहीं शेख हसीना ने भारत के सहयोग की सराहना की.


1965 में बंद हुई रेल लिंक फिर शुरू


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी (Narendra Modi) और शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने भारत और बांग्लादेश के बीच चिल्हाटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक का उद्घाटन किया. 55 सालों से बंद चिल्हाटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक को फिर से शुरू किया गया है. ये रेल लिंक 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय बंद किया गया था. तब बांग्लादेश, पाकिस्तान का हिस्सा हुआ करता था.


लाइव टीवी



बंगबंधु-बापू डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन


बैठक के दौरान पीएम मोदी और शेख हसीना ने बंगबंधु मुजीबुर्रहमान (Bangabandhu Mujibur Rahman) की जन्म शताब्दी पर डाक टिकट जारी किया और  महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.


'बांग्लादेश नेबरहुड फर्स्ट नीति का महत्वपूर्ण स्तंभ'


बैठक के दौरान पीएम मोदी ने शेख हसीना से कहा, 'आज सारी दुनिया वर्चुअल समिट कर रही है, लेकिन आपके और मेरे लिए यह नया नहीं है. हमने कई बार ऐसे संवाद किया है.' उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश हमारी नेबरहुड फर्स्ट नीति का एक प्रमुख स्तंभ है. बांग्लादेश के साथ संबंधों मे मजबूती और गहराई लाना मेरे लिए पहले दिन से ही विशेष प्राथमिकता रही है. आज की मुलाकात विशेष महत्त्व रखती है.'


'भारत और बांग्लादेश के बीच अच्छा सहयोग रहा'


पीएम मोदी ने कहा, 'वैश्विक महामारी के कारण ये वर्ष चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन संतोष का विषय है कि भारत और बांग्लादेश के बीच अच्छा सहयोग रहा है. वैक्सीन के क्षेत्र में भी हमारे बीच अच्छा सहयोग चल रहा है. इस सिलसिले में हम आपकी आवश्यकताओं का भी विशेष ध्यान रखेंगे.'


शेख हसीना ने 1971 के शहीदों को किया नमन


बैठक के दौरान शेख हसीना ने साल 1971 के शहीदों को याद किया. उन्होंने कहा, 'सभी शहीदों को नमन करती हूं. उनके परिवारों को नमन करती हूं.' उन्होंने पीएम मोदी से कहा, 'आपकी (भारत) सरकार ने जिस तरह से कोरोना वायरस का मुकाबला किया है, उसके लिए मुझे आपकी सराहना करनी चाहिए.'