India Covid Update: देश में हल्की गिरावट के बाद एक बार फिर से कोरोना मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,819 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि 130 दिन बाद एक दिन में 18 हजार से ज्यादा केस आए हैं. इस दौरान 39 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. वहीं देश में कोविड-19 के एक्टिव केस एक लाख के पार हो गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल के मुकाबले 29.7 फीसदी का उछाल


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 104,555 हो चुकी है. एक्टिव मामलों की संख्या 122 दिनों बाद फिर एक लाख के पार पहुंच गई है. वहीं, कल के मुकाबले कोविड केस में 29.7 फीसदी का उछाल आया है.  पिछले 24 घंटे में 13, 827 लोग कोरोना से रिकवर हो गए.  सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 14,17,217 कोरोना वैक्सीन दी गई है. 



एक्टिव की संख्या में 4,953 का इजाफा


आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या में 4,953 की वृद्धि दर्ज की गई है. मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण के डेली रेट में 4.16 प्रतिशत और वीकली संक्रमण रेट में 3.72 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है. इस बीमारी से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,28,22,493 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसदी है.


महाराष्ट्र में एक दिन में करीब 4 हजार केस 


महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,957 नए मामले सामने आए, वहीं सात मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 79,72,747 हो गए हैं और मृतक संख्या बढ़कर 1,47,922 हो गयी है.


दिल्ली में संक्रमण दर 5.87 पहुंची 


वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में 5.87 दैनिक संक्रमण दर के साथ, कोविड-19 के 1,109 नए मामले मिले और एक मरीज ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी. दिल्ली ने पिछले दो दिनों में एक हजार से भी कम संक्रमण के मामलों की सूचना दी थी. बुलेटिन के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,34,009 हो गई है. साथ ही मृतकों की संख्या 26,261 तक पहुंच गई है.