India Covid Update: देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, एक्टिव केस पहुंचे सवा लाख के पार
India Covid Update: देश में इन दिनों कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,840 नए मामले सामने आए हैं.
India Covid Update: देश में इन दिनों कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के कुल 18,840 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 43 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस की वजह से हो गई. वहीं भारत में कोरोना के एक्टिव मामले सवा लाख के पार हो गए हैं. इस समय देशभर में कुल एक्टिव केस बढ़कर 1,25,028 हो गए हैं.
कल के मुकाबले कोरोना केस में हल्की गिरावट
स्वास्थय विभाग के आंकड़ो के मुताबिक, देश में कल के मुकाबले कोविड केस में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. कल यानी शुक्रवार को देश में 18,930 नए मामले दर्ज किए गए थे. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक नए सब-वेरिएंट BA.2.75 का पता चला है. कोरोना के इस बदलते स्वरूप ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है.
महाराष्ट्र में एक दिन में आए 2,994 नए केस
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,994 नए मामले सामने आए और महामारी से सात मरीजों की मौत हो गई. इसी दौरान हिमाचल प्रदेश में 191 नए मामले सामने आए और जम्मू कश्मीर में 101 नए संक्रमित पाए गए. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,98,673 हो गई है और मृतकों की संख्या 1,47,971 पर पहुंच गई है. महामारी से पिछले एक दिन में मुंबई और वसई-विरार में दो-दो तथा ठाणे, रायगढ़ और औरंगाबाद में एक-एक मरीज की मौत हुई.
ऐसे बढ़ा कोरोना का ग्राफ
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
LIVE TV