India Covid Update: देश में कोरोना की रफ्तार तेज, एक दिन में 3 फीसदी बढ़े कोविड केस
India Covid Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,582 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 4 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो गई. इसके साथ ही देश में कोविड केसों की संख्या बढ़कर 44,513 हो गई है.
India Covid Update: देश में इन दिनों कोरोना मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,582 नए मामले सामने आए हैं. वहीं एक दिन में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. बीते शनिवार को कोरोना के 8,329 नए मामले सामने आए थे. कल के मुताबिक कोरोना मामलों में 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 44,513 हो गई है. देश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले महाराष्ट्र से आए हैं. बीते शनिवार को महाराष्ट्र में कोविड के 2,922 नए मामले आए थे.
दिल्ली में कोरोना के 795 नए मामले
वहीं राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 795 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर बढ़कर 4.11 प्रतिशत हो गई. शहर के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. आंकड़ों के मुताबिक, विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले दिल्ली में 13 मई को संक्रमण के 899 नए मामले दर्ज किए गए थे और चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत थी.
देश में ऐसे घटे-बढ़े कोविड केस
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.
LIVE TV