कोरोना: देश में मरीजों की संख्या 5 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड नए केस
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 5 लाख के पार हो गई है. कोरोना संक्रमण से अब तक 15685 लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 5 लाख के पार हो गई है. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 508953 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 18552 नए मामले सामने आए हैं जबकि 384 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 10244 मरीज ठीक हुए हैं. देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 15685 लोगों की मौत हो चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल एक्टिव केस 197387 हैं. यानी दो लाख के करीब लोगों का इलाज चल रहा है. 295880 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट में लगातार सुधार जारी है. यह बढ़कर 58.13% हो गया है.
दिल्ली में संक्रमण के मामले 77 हजार के पार
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,460 नए मामले सामने आए हैं. शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 77,000 के पार हो गई। वहीं इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक 2,492 लोगों की जान जा चुकी है. दिल्ली ने बुधवार को देश में सबसे बुरी तरह प्रभावित शहरों की सूची में मुंबई को पीछे छोड़ दिया था. पिछले 24 घंटे में 63 लोगों की मौत हुई। बुलेटिन में बताया गया कि मृतकों की संख्या 2,492 हो गई है और संक्रमितों की संख्या 77,240 है.
मुंबई में 1,297 नए मामले, 117 और मरीजों की मौत
देश की आर्थिक राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,297 नए मामले सामने आए, जिसके साथ यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 72,287 हो गई. कोविड-19 के 117 और मरीजों की मौत हो जाने से इस घातक वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 4,177 हो गया. बीएमसी ने बताया कि शुक्रवार को 593 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. शहर में अब तक 39,744 मरीज इस रोग से ठीक चुके हैं.
ये भी देखें-