नई दिल्ली. सरकार ने गुरूवार को भारत को एवियन इंफ्लूएन्जा, जिसे सामान्य तौर पर बर्ड फ्लू बोला जाता है, से खुद को मुक्त घोषित किया है. बर्ड फ्लू पक्षियों की एक संक्रामक वायरल बीमारी है जो अक्तूबर 2016 और फरवरी 2017 के दौरान नौ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में विभिन्न स्थानों पर पाया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कृषि मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार दिल्ली, दमन, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, गुजरात, ओड़िशा में निगरानी का काम पूरा हो चुका है. राज्यों में निगरानी किए जाने से बर्ड फ्लू की उपस्थिति का कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं होता. 


इसमें कहा गया है, 'उक्त तथ्यों के मद्देनजर भारत खुद को 6 जून 2017 से एवियन इंफ्लूएन्जा (एच5एन8) और एच5एन1 से मुक्त घोषित करता है और इसकी सूचना विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (ओआईई) को देता है.'