नई दिल्ली: दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर होने के बावजूद भारत (India) दुनिया के प्रति अपनी जिम्मेदारी लगातार निभा रहा है. अपने वैश्विक मिशन के तहत भारत ने सूडान (Sudan) को 100 टन खाद्य सामग्री (Food Items) भेजी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय नौसेना का जहाज INS ऐरावत सोमवार को मिशन सागर-2 के तहत 100 टन खाद्य सामग्री लेकर सूडान पहुंचा. यह खाद्य सामग्री वहां के सरकार के अनुरोध पर भेजी गई है. इसे वहां खाद्य संकट से जूझ रहे लोगों में वितरित किया जाएगा. 


बता दें कि मई-जून 2020 में शुरू किए गए पहले मिशन सागर के बाद नेवी ने मिशन सागर-2 अभियान शुरू किया है. इस मिशन के तहत भारत ने अपने पड़ोसी देशों मालदीव, मॉरीशस, सेशेल्स, मेडागास्कर और कोमोरोस को भोजन और दवाइयां प्रदान कीं. अब इस मिशन को आगे बढ़ाते हुए सूडान, दक्षिण सूडान, जिबूती और इरिट्रिया को खाद्य सहायता सामग्री पहुंचाने का अभियान शुरु किया गया है. 


VIDEO