नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Coronavirus 3rd Wave) की आशंका के बीच एक बार फिर कोविड-19 के नए मामले बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 44230 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 555 मरीजों की मौत हुई है.


देश में कोरोना के एक्टिव केस चार लाख के पार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 15 लाख 72 हजार 344 हो गई है, जबकि 4 लाख 23 हजार 217 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में 42360 लोग ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 3 करोड़ 7 लाख 43 हजार 972 हो गई है और कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 5 हजार 155 है.



29 जुलाई को आए थे 43509 नए केस


इससे पहले गुरुवार (29 जुलाई) सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में 43509 नए कोरोना केस सामने आए थे और 640 संक्रमितों की मौत हुई थी. इस दौरान देशभर में 38,465 लोग कोरोना से ठीक भी हुए थी और एक्टिव केस 4404 बढ़ गए थे.


केरल में डराने वाले हैं कोरोना के नए मामले


केरल में कोविड-19 (Covid-19 in Kerala) के लगातार बढ़ रहे नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. राज्य में पिछले 3 दिनों से रोजाना 22 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जो देशभर के दैनिक मामलों के 50 फीसदी से ज्यादा हैं. केरल में 29 जुलाई को 24 घंटे में 22064 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि इससे पहले 27 जुलाई को 22129 और 28 जुलाई को 22,056 केस आए थे.


VIDEO



वैक्सीन की 45.6 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई


स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 30 जुलाई सुबह 7 बजे तक देशभर में 45 करोड़ 60 लाख 33 हजार 754 कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के डोज दिए जा चुके हैं. अब तक 35 करोड़ 61 लाख 40 हजार 739 वैक्सी की पहली डोज दी गई है, जबकि 9 करोड़ 98 लाख 93 हजार 15 लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं.


अब तक किए गए हैं 46.46 करोड़ टेस्ट


भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देशभर अब तक 46 करोड़ 46 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 18.16 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.


लाइव टीवी