नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि सरकार क्षेत्र की क्षमता का आंकलन करने और उसके विकास की गति तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि क्षेत्र के विकास के बगैर भारत का विकास नहीं हो सकता।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्वोत्तर राज्यों की चार दिवसीय यात्रा से पहले मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं असम, मणिपुर, त्रिपुरा और नागालैंड जाऊंगा और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा जो मुझे समाज के सभी तबकों से जोड़ेगा। मैं वहां जाने और लोगों से बातचीत के लिए बहुत उत्सुक हूं।’


प्रधानमंत्री ने कहा कि समृद्ध प्राकृतिक संसाधन और युवाओं की प्रतिभा विकास यात्रा में पूर्वोत्तर को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता प्रदान करते हैं। मोदी ने कहा, ‘भारत उस वक्त तक विकसित नहीं होगा, जब तक पूर्वोत्तर विकसित नहीं होता। हम पूर्वोत्तर की क्षमता विकसित करने और उसकी विकास प्रक्रिया तेज करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’