मुंबई: अरब सागर में चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Tauktae) की चपेट में आए जहाज बार्ज पी-305 (Barge P-305) और टगबोट वरप्रदा (Tugboat Varaprada) से लापता हुए 71 लोगों के शव बरामद हुए है. मुंबई पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय नौसेना और इंडियन कोस्ट गार्ड की टीम ने बॉम्बे हाई फील्ड से अब तक 71 शवों को समुद्र से निकाला है.


बार्ज पी-305 पर सवार थे कुल 261 लोग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बार्ज पी-305 (Barge P-305) जहाज पर कुल 261 लोग सवार थे, जिसमें से 186 लोगों को इंडियन नेवी और इंडियन कोस्ट गार्ड ने रेस्क्यू कर लिया है. वहीं टगबोट वरप्रदा पर कुल 13 लोग सवार थे, जिसमें से 2 लोगों को जीवित बचाया गया है. वहीं सात दिनों से चल रहे खोज और बचाव अभियान में अरब सागर से 71 शव बरामद हुए हैं.



बॉम्बे हाई में फंस गए थे दोनों जहाज


बार्ज पी-305 (Barge P-305) और टगबोट वरप्रदा (Tugboat Varaprada) पिछले सप्ताह चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Tauktae) की वजह से मुंबई के तट से कुछ दूरी पर बॉम्बे हाई में फंस गए थे और फिर डूब गए. इसके अलावा अरब सागर में GAL Constructor जहाज, Barge SS3 और Drill Oil सागर Bhushan भी चक्रवात की वजह से समुद्र में डूब गए थे.


समुद्र में फंसे अब तक 622 लोगों को सुरक्षित निकाला गया


बार्ज P-305 जहाज से 186 के अलावा GAL Constructor जहाज में फंसे सभी 137 लोगों को इंडियन नेवी और इंडियन कोस्ट गार्ड ने रेस्क्यू कर लिया है. Barge SS3 के 196 लोग और Drill Oil सागर Bhushan के 101 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. वहीं टगबोट वरप्रदा से भी 2 लोग बचाए गए हैं.


लाइव टीवी