नई दिल्ली: महाबली फाइटर जेट रफाल को गुरुवार को औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल कर लिया गया. इंडक्शन से पहले, सर्वधर्म प्रार्थना सभा की गई. अब एयर शो का आयोजन किया गया है. शो में करतब दिखाए गए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली अंबाला एयरबेस में आयोजित समारोह में मौजूद हैं. फ्रांस की रक्षा मंत्री रफाल के इंडक्शन में मुख्य अतिथि हैं. इस ऐतिहासिक क्षण पर CDS जनरल विपिन रावत और वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया मौजूद हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट जानिए: 


- रफाल विमानों के बाद  तेज विमानों ने फ्लाइ पास्ट किया.


अंबाला एयरबेस पर रफाल ने पराक्रम दिखाया. राफेल विमानों ने फ्लाइ पास्ट किया. 


रफाल विमान औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल. 
सर्वधर्म प्रार्थना सभा के बाद एयर शो का आयोजन किया गया है.




- रफाल के एयरफोर्स में इंडक्शन से पहले सर्वधर्म पूजा की जा रही है
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली अंबाला एयरबेस पहुंच चुके हैं.
- थोड़ी देर बाद 5 रफाल वायु सेना में शामिल होंगे.
- दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलीं फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली. मुलाकात के बाद दोनों वायुसेना के विमान से अंबाला रवाना. 


 


रफाल की ताकत जानिए
रफाल फाइटर जेट 55,000 फीट से हमला करने में सक्षम है जो अपने साथ उड़ान में 16 टन बम और मिसाइल ले जा सकता है. रफाल मल्टी डायरेक्शनल राडार से लैस हैं और इसकी नजर से कोई बच नहीं सकता. रफाल एक साथ 40 लक्ष्यों की निगरानी करने की काबिलियत रखता है. रफाल की रफ्तार 2200 किमी प्रति घंटे है. रफाल में 3 तरह की घातक मिसाइलें लगी हुई हैं. लेजर गाइडेड बम की ताकत से लैस है. रफाल इंट्रीग्रेटेड सेल्फ प्रोटेक्शन सिस्टम के साथ फ्रांस से भारत आया है. दुश्मन का राडार जाम करने में सक्षम है. रफाल में लगे कैमरे का वजन 1000 किलोग्राम है. रफाल परमाणु हमला करने में सक्षम है