ISRO EOS-08 Satellite Launch Today: भारत ने आज अंतरिक्ष के क्षेत्र में ऐतिहासिक छलांग लगाई. श्रीहरिकोटा से शुक्रवार सुबह 9.17 बजे SSLV-D3-EOS-08 मिशन को लॉन्च किया गया. यह Small Satellite Launch Vehicle यानी SSLV की तीसरी और आखिरी फ्लाइट है. SSLV-D3-EOS-08 रॉकेट अपने साथ एक सैटेलाइट लेकर गया जो धरती की निगरानी के लिए बना है. सैटेलाइट पर तीन पेलोड्स लगे हैं. आज के मिशन की सफलता के साथ, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने इतिहास रच दिया. आज 500 किलोग्राम तक के सैटेलाइट्स ले जाने वाले सबसे छोटे रॉकेट की डेवलपमेंट फ्लाइट पूरी हो गई. इसरो के इस ऐतिहासिक मिशन से जुड़ी 10 बड़ी बातें:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING