SSLV का फाइनल लॉन्च सफल, श्रीहरिकोटा से ISRO के `छुटकू` रॉकेट ने भरी अंतरिक्ष की उड़ान, 10 बड़ी बातें
ISRO EOS 08 Launch: इसरो ने शुक्रवार सुबह 9.17 बजे छोटे सैटेलाइट लॉन्च वीइकल (SSLV-D3-EOS-08) की मदद से एक सैटेलाइट समेत तीन पेलोड्स को कक्षा में स्थापित किया.
ISRO EOS-08 Satellite Launch Today: भारत ने आज अंतरिक्ष के क्षेत्र में ऐतिहासिक छलांग लगाई. श्रीहरिकोटा से शुक्रवार सुबह 9.17 बजे SSLV-D3-EOS-08 मिशन को लॉन्च किया गया. यह Small Satellite Launch Vehicle यानी SSLV की तीसरी और आखिरी फ्लाइट है. SSLV-D3-EOS-08 रॉकेट अपने साथ एक सैटेलाइट लेकर गया जो धरती की निगरानी के लिए बना है. सैटेलाइट पर तीन पेलोड्स लगे हैं. आज के मिशन की सफलता के साथ, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने इतिहास रच दिया. आज 500 किलोग्राम तक के सैटेलाइट्स ले जाने वाले सबसे छोटे रॉकेट की डेवलपमेंट फ्लाइट पूरी हो गई. इसरो के इस ऐतिहासिक मिशन से जुड़ी 10 बड़ी बातें: