India's Economy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि लगभग 250 वर्षों तक जिसने हमपर शासन किया, हम उससे आगे निकल गए. यह आनंदित करने वाला है. भारत ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. मोदी ने यह टिप्पणी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों से बातचीत के दौरान की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मिली सराहना पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सही दिशा में उठाया गया कदम है. मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को इस तरह से आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया कि सरकारी दस्तावेज छात्रों के जीवन का आधार बने.


शिक्षकों की अहम भूमिका


उन्होंने कहा, नीति के निर्माण में शिक्षकों ने एक प्रमुख भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक नीति के कार्यान्वयन में शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण भूमिका है. सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनके जन्मदिन को पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.


राष्ट्रपति भी रहीं शिक्षिका


उन्होंने शिक्षकों को यह भी याद दिलाया कि भारत के वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया जाना अधिक महत्वपूर्ण है, जो एक शिक्षिका रही हैं.



ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर