पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल के लिए छात्र ने अपनाया ऐसा तरीका, Video देख रह जाएंगे दंग
पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा (Cheating in Police Recruitment Exam) के दौरान उम्मीदवार के कान से एक बेहद छोटी माइक्रोचिप निकाले जाने का वीडियो वायरल हो गया है, जिसे महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक संजय पाण्डेय (DGP Sanjay Pandey) ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
मुंबई: परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए पुलिस विभाग लगातार कार्रवाई करती नजर आती है, लेकिन परीक्षा पास करने की जुगाड़ में लगे लोग नए-नए तरीके निकाल लेते हैं. अब पुलिस भर्ती परीक्षा (Cheating in Police Recruitment Exam) में भी नकल का मामला सामने आया है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार बेहद ही हाईटेक तरीके से नकल करने की कोशिश कर रहा था.
माइक्रोचिप-ब्लूटूथ डिवाइस से नकल का प्रयास
महाराष्ट्र के जलगांव में पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में माइक्रोचिप और ब्लूटूथ डिवाइस का उपयोग करके नकल करने का प्रयास करने के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो कान में एक छोटी माइक्रोचिप लगाकर चोरी करने की कोशिश कर रहा था.
डीजीपी ने शेयर किया वीडियो
पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा के दौरान उम्मीदवार के कान से एक बेहद छोटी माइक्रोचिप निकाले जाने का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी कान से माइक्रोचिप निकालते नजर आ रहा है. राज्य के पुलिस महानिदेशक संजय पाण्डेय (DGP Sanjay Pandey) ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'जलगांव में कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए नकल करने का क्या प्रयास है. कान में माइक्रोचिप. ध्यान देने योग्य.'
ये भी पढ़ें- यूपी में 18 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, एडीजी ने इस कारण लगाई रोक
ऐसे पकड़ा गया संदिग्ध व्यक्ति
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी की पहचान प्रताप सिंह बलोध के रूप में हुई है. जलगांव ग्रामीण पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक रामकृष्ण कुंभर ने कहा, 'परीक्षा शुरू होने से पहले, निगरानी अधिकारियों ने उसे हॉल में संदिग्ध रूप से आगे बढ़ते देखा. वह दो बार शौचालय भी गया. उन्होंने उसकी जांच करने का फैसला किया और उसके कान के अंदर एक माइक्रोचिप मिली. उसने अपने पैर पर एक ब्लूटूथ डिवाइस बांध रखा था, जिसका इस्तेमाल कॉल रिसीव करने के लिए किया जाना था.'
शख्स पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
औरंगाबाद के वैजापुर के रहने वाले प्रताप सिंह बलोध पर आईपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसकी हिरासत की मांग करेगी. इसके साथ ही पुलिस उसके सहयोगी की तलाश में जुट गई है, जो उसे कॉल के जरिए जवाब देने वाला था.
लाइव टीवी