Rahul Gandhi का प्रोग्राम अटैंड कर लौट रहे थे, रास्ते में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की मौत
Rahul Gandhi Jammu-Kashmir Visit: जम्मू में राहुल गांधी के कार्यक्रम से लौटने के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की मौत हो गई.
Jammu-Kashmir News: जम्मू में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक कार्यक्रम से लौटते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता शादी लाल पंडित की गुरुवार शाम एक सड़क हादसे में मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना, जम्मू में सिधरा के समीप की है जब पंडित, जागती प्रवासी टाउनशिप की ओर जा रहे थे. इस दौरान एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. कश्मीरी प्रवासी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पंडित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और कश्मीरी प्रवासियों के मुद्दे उठाते रहते थे.
गौरतलब है कि राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर यात्रा की यात्रा पर थे. इससे पहले श्रीनगर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा था कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) की प्राथमिकता है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यह उनकी पार्टी का लक्ष्य है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार वापस मिलें.
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है कि कोई राज्य केंद्र शासित प्रदेश बन गया है. राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. केंद्र शासित प्रदेश राज्य बन गए, लेकिन यह पहली बार है कि कोई राज्य केंद्र शासित प्रदेश बन गया है. इसलिए, हमने अपने (लोकसभा चुनाव के) घोषणापत्र में भी स्पष्ट किया था कि यह हमारी प्राथमिकता है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार वापस मिलें.’’
इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि कश्मीर के साथ उनका पुराना रिश्ता और खून का रिश्ता है.
देर रात भोजन करने और आइसक्रीम का लुत्फ उठाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब कोई उनसे पूछता है कि क्या उन्हें जम्मू-कश्मीर के लोग पसंद हैं तो उन्हें चिढ़ होती है. उन्होंने कहा, ‘‘हम रात्रि भोज के लिए रेस्तरां गए. वे वाज़वान लेकर आए. खरगे जी को उनके डॉक्टरों ने मांसाहारी भोजन न खाने की सलाह दी है, इसलिए वे वाज़वान का स्वाद नहीं ले पाए. फिर मैं आइसक्रीम खाने के लिए बाहर चला गया.’
उन्होंने कहा, ‘‘वहां मेरी मुलाक़ात कुछ लोगों से हुई जिन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मुझे जम्मू-कश्मीर के लोग पसंद हैं. इससे मैं चिढ़ गया और मैंने उनसे कहा कि नहीं, मुझे जम्मू-कश्मीर के लोग पसंद नहीं हैं, मैं उनसे प्यार करता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं, खरगे जी और कांग्रेस पार्टी उस पीड़ा को दूर करना चाहते हैं जिससे आप गुजर रहे हैं.’’
(इनपुट: एजेंसी भाषा)