Jammu Kashmir: आतंकियों ने Srinagar में सुरक्षाबलों पर फेंका हैंड ग्रेनेड, 2 पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए घायल
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी हमले में सुरक्षाबलों के 2 जवान घायल हो गए हैं. आतंकियों ने यह हमला श्रीनगर की हरी सिंह हाई स्ट्रीट में किया.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) में आतंकी हमले (Terrorists Attack) में सुरक्षाबलों के दो जवान घायल हो गए हैं. आतंकियों ने यह हमला श्रीनगर की हरी सिंह हाई स्ट्रीट में किया.
अमीराकदल इलाके में हुआ आतंकी हमला
जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर सुरक्षाबलों के जवान श्रीनगर (Srinagar) के अमीराकदल इलाके में डयूटी कर रहे थे. तभी हरी सिंह हाई स्ट्रीट एरिया में आतंकियों ने सुरक्षाबलों की पोस्ट पर ग्रेनेड (Terrorists Attack) फेंक दिया. हालांकि उनका निशाना चूक गया और हथगोला पोस्ट से पहले ही सड़क पर फट गया. इस घटना में 9 सिविलियन और 2 जवान जख्मी हो गए.
आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन
सभी जवानों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही इलाके की नाकाबंदी करके आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई है. अभी तक आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिला है. सुरक्षाबल आतंकियों की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Independence Day पर Delhi से लेकर Kashmir तक अभेद्य सुरक्षा, ऐसी हैं तैयारियां
सुरक्षाबलों की सख्ती से आतंकी हो रहे पस्त
बताते चलें कि सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान मिलकर आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं. भारतीय सेना ने सख्ती करते हुए पीओके से कश्मीर में आ रहे हथियारों और पैसे पर सख्ती से रोक लगा दी है. इससे आतंकियों और उनके हमदर्दों में बौखलाहट बढ़ी है. जिसके चलते वे चोरी छिपे जवानों पर हमले (Terrorists Attack) कर भाग जाने की रणनीति अपना रहे हैं.
LIVE TV