Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में एक बड़े अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. चौंकाने वाले खुलासे के बाद करनाल जेल में बंद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. श्रीनगर पुलिस की एक टीम ने स्थानीय पुलिस की सहायता से 10 दिनों में उत्तर प्रदेश और दिल्ली में व्यापक अभियान चलाया. जिसमें पुलिस को कामयाबी मिली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अभियान में राजू गुप्ता को बरेली और मोहम्मद अबरार को भजनपुरा से गिरफ्तार किया गया है. दोनों संदिग्धों को संबंधित अदालतों में पेश किया गया, ट्रांजिट रिमांड हासिल की गई और अब वे पुलिस हिरासत में हैं. इसके अलावा, लोनी, गाजियाबाद में आरोपी से जुड़े एक संदिग्ध कूरियर पार्सल की पहचान की गई है और अदालत की मंजूरी से इसे वापस लेने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. एनडीपीएस अधिनियम के तहत संभावित कुर्की के लिए आरोपी के लेनदेन और संपत्तियों की जांच की जा रही है.


मामले को लेकर श्रीनगर शहर के एसपी, उत्तर, शौकत अहमद डार ने कहा, "हमने श्रीनगर में तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया था, जिनके कब्जे से हमने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए थे. वहीं एक मोटरसाइकिल को रोका गया, जिससे 03 ड्रग तस्करों एजाज अहमद गनी (अथवाजन पंथा चौक), ओवैस अहमद गोजरी (बरारी पोरा) और मीर रोमन (अली मस्जिद ईदगाह) को गिरफ्तार किया गया. हमें सबूत मिले कि यह एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी मॉड्यूल है और हमने पाया कि ये ड्रग तस्कर केंद्र शासित प्रदेश के बाहर से ड्रग्स खरीदते थे, इसमें यूपी से ये लोग ज्यादा ड्रग खरीदते थे. 


आगे बताया कि हमने कश्मीर के बाहर से दो मुख्य ड्रग डीलरों को गिरफ्तार किया है, और वे स्थानीय पेडलर्स को कूरियर के जरिए ड्रग्स भेजते थे. यह हमारे लिए एक बड़ी सफलता है, अब, जम्मू और कश्मीर पुलिस करनाल जेल में बंद मुख्य हैंडलर की जांच कर रही है. जम्मू और कश्मीर पुलिस के अनुसार, वह जेल से सभी ड्रग डीलिंग को संभाल रहा था. यूपी में ड्रग पेडलर उसके इशारे पर काम कर रहे थे और अब जेके पुलिस इसकी जांच करने पर काम कर रही है.


जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि वे ड्रग नेटवर्क को खत्म करने और समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और ड्रग तस्करी में शामिल हर व्यक्ति को न्याय के कटघरे में लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.