जम्मू कश्मीर: त्राल में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी
मंगलवार देर रात सुरक्षाबलों के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी कि त्राल में आतंकी गश्त लगाए बैठे हैं, जो घाटी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.
श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात सुरक्षाबलों के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी कि त्राल में आतंकी गश्त लगाए बैठे हैं, जो घाटी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया और मुठभेड़ शुरू हो गई.
इंग्लिश में पढ़ें : Encounter breaks out in Pulwama hours before Amit Shah's J&K visit
पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने त्राल तहसील के ब्रनपथ्री जंगली क्षेत्र में तलाशी एवं घेराबंदी अभियान शुरू कर दिया. पुलिस सूत्रों ने कहा, "घेराबंदी कड़ा होते ही वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों और वहां छिपे आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अभी भी जारी है."