Prashant Kishore Jan Suraj Party News: बिहार में अपनी खुद की पार्टी बनाने वाले जन सुराज पार्टी पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने राज्य की बदहाली को लेकर संकेतों में नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. वे आज गया जिले के इमामगंज में लोगों से मिलने गए और उनकी शिकायतें सुनीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके लिए कोई रेड, ग्रीन या यलो एरिया नहीं है. हमारे लिए पूरा बिहार एक समान है और हम किसी क्षेत्र में भेद नहीं कर सकते. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे लोग- प्रशांत किशोर


इस मुलाकात में लोगों ने प्रशांत किशोर को अपनी समस्याओं के बारे में बताया. इस पर किशोर ने कहा, 'यहां के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. यहां पर शिक्षा के इंतजाम अच्छे नहीं है. जाहिर सी ऐसे हालात में उनमें सरकार के खिलाफ शिकायतें तो होंगी हीं. यह स्थिति अच्छी नहीं है.' रिपोर्ट के मुताबिक गया का इमामगंज इलाका बिहार के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में से एक माना जाता है.


'सच कहूं तो पूरे बिहार की हालत चिंताजनक'


उन्होंने कहा, 'मैं यहां चकरबंधा के लोगों से मिलने के लिए आया हूं. देश की आजादी के इतने साल बाद भी यहां के लोग आज भी बदहाली में  रहने को मजबूर हैं. इतने साल बाद भी यहां के हालात क्यों नहीं सुधरे, इनसे निश्चित रूप से सरकार पर सवाल उठते हैं. सही कहूं तो पूरे बिहार की स्थिति चिंताजनक है. लेकिन मैं यहां वोट मांगने नहीं आया बल्कि लोगों की परेशानी जानने आया हूं.'



प्रशांत किशोर ने किया अपनी पार्टी का गठन


बताते चलें कि पूरे बिहार में 2 साल तक जन सुराज यात्रा निकालने के बाद प्रशांत रणनीतिकार ने अपनी जन सुराज पार्टी का गठन किया था.  वे अब बिहार असेंबली चुनाव की तैयारी में जुटे हैं. उनके निशाने पर आरजेडी और जेडीयू दोनों हैं. पेशे से चुनाव रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर अपने प्रोफेशन में कई पार्टियों को चुनाव जितवा चुके हैं. लेकिन अपनी पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ने का यह उनका पहला अनुभव होगा. देखना होगा कि वे इस परीक्षा में पास हो पाते हैं या फेल.