कोलकाता: बीजेपी (BJP) पर हमला करते हुए समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने सोमवार को कहा कि बंगालियों को ‘धमकाकर’ कोई भी कभी कामयाब नहीं हुआ है. बॉलीवुड वर्ल्ड से राजनीतिक जगत में आईं जया बच्चन ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सराहना की और कहा कि वो पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लोकतंत्र के लिए अकेले लड़ाई लड़ रही हैं.


अखिलेश यादव के कहने पर बंगाल में TMC का प्रचार 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के लिए प्रचार करने आई हैं. उन्होंने कहा, 'ममता अत्याचारों के खिलाफ और बंगाल के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए अकेले लड़ रही हैं. उनका पैर टूट गया है, लेकिन वह फिर भी लड़ रही हैं.'


ये भी पढ़ें- Mamata Banerjee ने BJP पर साथा निशाना, कहा- बंगाल में गुजरात को शासन नहीं करने दूंगी


बीजेपी पर निशाना


बीजेपी पर परोक्ष निशाना साधते हुए जया बच्चन ने कहा, 'बंगालियों को ‘धमकाकर’ कोई भी कभी कामयाब नहीं हुआ है. ममता बनर्जी की आलोचना करने वालों को शर्म आनी चाहिए. वो बंगाल के लोगों के अधिकारों और सम्मान के लिए लड़ रही हैं. यह महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित राज्य है. जो लोग उनकी आलोचना करते हैं, उनके लिए मैं सिर्फ यह कहना चाहूंगी, शर्म करो, शर्म करो.'


LIVE TV