On Camera, JCB Tyre Bursts: छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) के रायपुर (Raipur) के सिलतरा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां जेसीबी (JCB) के टायर में हवा भरने के दौरान ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में वहां मौजूद दो कर्मचारियों की मौत हो गई. मृतक कर्मचारियों का नाम राजपाल और प्रांजन बताया गया है.


कैमरे में कैद हुआ हादसा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह ब्लास्ट इतना भयंकर था कि टायर के पास मौजूद दोनों कर्मचारी हवा में उछल गए. साथ ही उनके शरीर के कुछ टुकड़े भी आसपास बिखर गए. वहीं जेसीबी का टायर उछलकर दूर जाकर गिरा. इस मामले को लेकर सिलतरा चौकी प्रभारी राजेश जान पाल ने बताया कि सिलतरा क्षेत्र में घनकुन स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड के गैरेज में राजपाल सिंह (32) पिता रामदीन सिंह और प्रांजन नामदेव (32) पिता राजभान नामदेव, निवास ग्राम खम्हरिया, थाना कोटर, जिला सतना (मध्य प्रदेश) काम करते हैं. दोनों दोपहर करीब 3:30 बजे दोनों जेसीबी के टायर में हवा भर रहे थे. इसी दौरान अचानक जोर के धमाके के साथ टायर फट गया. इस हादसे में एक की मौके पर वहीं दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.


देखिए वायरल वीडियो



ये भी पढ़ें - UP: बीजेपी विधायक ने कहा- 'जिसका खाओ-उसका बजाओ', सबका साथ-सबका विकास की जगह दे दिया ये नारा


आपको बता दें कि पुलिस ने पोस्ट मार्टम कराने के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.