Himanta Biswa Sarma Jharkhand Visit: झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के पहले से ही बीजेपी के फायरब्रांड नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा लगातार झारखंड में कैंप कर रहे हैं. कांग्रेस के नेता उनके असम से ज्यादा झरखंड में समय देने यानी डेरा डालने पर उनके ऊपर हमलावर हैं. इन बातों से बेफिक्र हिमंता झारखंड की झामुमो और कांग्रेस गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेकने के लिए माहौल बना रहे है. हिमंता मौके की नजाकत के हिसाब से वोटरों का मूड भांपकर बयान दे रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वो झारखंड में बाहरी लोगों यानी घुसपैठियों का मुद्दा उठाकर हेमंत सोरेन के राज में आदिवासियों के हितों पर डाका डालने वालों को लात मारकर भगाने और मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कह रहे हैं. तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के सामान्य कार्यकर्ताओं के साथ घुलमिल कर ऐसा माहौल बना रहे हैं कि उनके साथ बैठे या चल रहे लोगों को लगता है कि वो किसी राज्य के मुख्यमंत्री नहीं बल्कि उनके साथ काम करने वाले कार्यकर्ता और भाई हैं. 


कमलेश बीजेपी की एसेट्स : हिमंता


असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा हिमंता ट्राइबल लैंड में अपनी पार्टी के स्टार प्रचारक ही नहीं हैं. वो एक साथ कई काम देख रहे हैं. उन्होंने अपने हाव-भाव और स्वभाव से बीजेपी के हर छोटे-बड़े कार्यकर्ता, बूथ प्रभारियों तक के दिल में जगह बना ली है. इसी कड़ी में हिमंता बिस्वा ने पार्टी नेता कमलेश राम के आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण से समां बांध दिया. हिमंता ने कहा, 'कमलेश हमारी पार्टी के लिए एक संपत्ति हैं... वह बीजेपी में हैं और हमारे साथ बने रहेंगे. हम साथ मिलकर पार्टी के लिए काम करेंगे'.



झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी: सरमा


हिमंता बिस्वा सरमा सीधे हेमंत सोरेन और उनकी कैबिनेट को टारगेट कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में कहा था कि झारखंड पेपर लीक कांड में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल रहे हैं. हेमंत सोरेन और बन्ना गुप्ता झारखंड में परीक्षा नहीं होने देते. भाजपा की सरकार बनने पर पेपर लीक करने वाले जेल जाएंगे. मामले की सीबीआई जांच कराई जाएगी. बन्ना गुप्ता घुसपैठियों को बसा रहे हैं. इससे जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की डेमाग्राफी बदल गई है. एनडीए प्रत्याशियों के नामांकन के समय भी वो साथ रहते हैं. उन्होंने कहा, 'पिछले विधानसभा चुनाव में सरयू राय और आजसू अलग थे. इस बार दोनों बीजेपी के साथ हैं. कोल्हान में एनडीए की जीत तय है. झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी.


ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के आतंकवादी 'टट्टुओं' को लास्ट वॉर्निंग... हो गई सामूहिक विनाश की तैयारी?