kanhaiya Lal Murder Case Update: राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (NIA) और आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) की एक टीम ने उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के चार आरोपियों को जयपुर की एक अदालत में पेश किया. अदालत में पेश करने से पहले आरोपियों को लेकर पुलिस दल ATS के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के कार्यालय पहुंची.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NIA ने सबूत किए जमा


यहां NIA की टीम ने ATS से सभी सबूत जमा किए. इसके बाद कन्हैया लाल हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों मोहम्मद रियाज अख्तरी, गौस मोहम्मद और उनके साथी आसिफ और मोहसिन को अदालत में पेश किया गया. 
सुरक्षा कारणों से अदालत और शहर के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था.


दो आरोपियों से हुई मारपीट


हालांकि, इस दौरान कोर्ट परिसर में दो आरोपियों के साथ गाली-गलौच और जमकर मारपीट हुई. इस दौरान वकीलों ने आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दो आरोपियों के साथ मारपीट की. इस दौरान सुरक्षा घेरे को भी तोड़ा गया. आरोपियों पर पानी की बोतलें फेंकी गई. वकीलों ने भारत माता की जय, देश के गद्दारों को फांसी दो, राजस्थाज पुलिस एनकाउंटर करो, हम तुम्हारे साथ है के नारे लगाए. 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
WATCH VIDEO