Kanpur violence: पिछले महीने यूपी के कानपुर में हुई हिंसा मामले में जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) ने बड़ा दावा किया है. SIT का कहना है कि कानपुर में हिंसा भड़काने के लिए पैसे दिए गए थे. शहर में पत्थर और पेट्रोल बम फेंकने के लिए पैसे दिए गए थे. इसे लेकर SIT ने कोर्ट में केस डायरी दाखिल की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नुपुर शर्मा के विरोध में भड़की थी हिंसा


बता दें कि पिछले महीने 3 जून को कानपुर में हिंसा भड़की थी. कानपुर में पथराव के बाद हिंसक झड़पें हुई थीं, जब एक स्थानीय संगठन ने निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद के बारे में टिप्पणी के विरोध में बंद का आह्वान किया था.


कोर्ट में दायर की केस डायरी


इस मामले में केस डायरी लोक अभियोजक दिनेश अग्रवाल ने दायर की है. एसआईटी की जांच के मुताबिक, उपद्रवियों को हिंसा फैलाने के लिए पैसे दिए गए थे. केस डायरी में कहा गया है कि पथराव करने वालों को कथित तौर पर 500-1,000 रुपये दिए गए थे. जिन लोगों ने दंगों के दौरान पेट्रोल बम का इस्तेमाल किया था, उन्हें कथित तौर पर 5,000 रुपये का भुगतान किया गया था.


उपद्रवियों को दी गई थी कई दिनों की ट्रेनिंग


एसआईटी ने बताया कि पकड़े जाने पर बदमाशों को मुफ्त कानूनी मदद का आश्वासन दिया गया. केस डायरी में बताया गया है कि उपद्रवियों को हंगामे के लिए सात से नौ दिन की ट्रेनिंग दी गई थी। 3 जून को हुई कानपुर हिंसा में अब तक 60 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.


(इनपुट- IANS)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर


LIVE TV