Karnataka Assembly Election: कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार को घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसे 'विजन डॉक्यूमेंट' नाम दिया है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजधानी बेंगलुरु में इसे जारी किया. बीजेपी ने राज्य के लोगों को 3 गैस सिलंडर फ्री देने का ऐलान किया है. लोगों को ये तोहफा  गणेश चतुर्थी, युगाडी और दीपावली के अवसर पर बीपीएल परिवार को दिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, कर्नाटक का घोषणापत्र वातानुकूलित कमरे में बैठकर नहीं बनाया गया है, बल्कि एक उचित कवायद की गई है. राज्य के हर कोने का दौरा करने वाले हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी मात्रा में कड़ी मेहनत और दृढ़ता की गई थी, इससे पहले इसे बनाया गया था. उन्होंने कहा, बेंगलुरू को 'राज्य राजधानी क्षेत्र' के रूप में नामित करके विकसित करेंगे और एक व्यापक, प्रौद्योगिकी-आधारित शहर विकास कार्यक्रम को क्रियान्वित करेंगे. 


बीजेपी ने हर वार्ड में एक अटल आहार केंद्र स्थापित करने और पोषण स्कीम के तहत हर बीपीएल कार्ड धारक परिवार को आधा लीटर नंदिनी दूध देने का वादा किया है. पार्टी ने गरीब लोगों को राज्य में 10 लाख घर देने की भी घोषणा की है. 


वहीं सामाजिक न्याय निधि स्कीम के तहत एससी-एसटी महिलाओं को पांच साल के लिए 10 हजार रुपये की एफडी करने का वादा किया है. इसके साथ ही बीजेपी ने वादा किया है कि वह कर्नाटक अपार्टमेंट स्वामित्व अधिनियम, 1972 में सुधार करेगी. इसके लिए कर्नाटक रेजिडेंट्स वेलफेयर कंसल्टेटिव कमेटी का गठन किया जाएगा, जोकि बेंगलुरु में अपार्टमेंट में रहने वालों के लिविंग स्टैंडर्ड में सुधार करेगा. 


क्या हैं बीजेपी के बड़े वादे? 


- समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी  


- बेघरों के लिए दस लाख मकान तैयार किए जाएंगे  


- एससी एसटी घरों की महिलाओं लिए पांच साल की 10 हज़ार रुपये की एफडी 


- सरकारी स्कूलों को विश्व स्तरीय मानदंडों के अनुसार अपग्रेड


- बीपीएल परिवारों को हर साल तीन फ्री गैस सिलेंडर उगाड़ी, गणेश चतुर्थी और दीपावली के मौकों पर दिए जाएंगे  


- नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में किफायती, गुणवत्ता वाला और स्वस्थ भोजन देने के लिए अटल आचार केंद्र  


- पोषण योजना के तहत बीपीएल परिवार को हर दिन आधा किलो नंदिनी दूध और हर महीने पांच किलो श्री अन्न श्री धन्य राशन किट मुहैया कराई जाएगी 


  


'ब्रिटेन के असली सम्राट' को मिला किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक का निमंत्रण 
रॉकस्टार बनने पर ऐसे लगेंगे पीएम मोदी और पुतिन, AI ने तस्वीरों में बताया
श्रीनगर में G- 20 से बौखलाया है पाकिस्तान, भड़काने के लिए ब्रिटेन में शाहबाज शरीफ
Tej Pratap: धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे से पहले तेज प्रताप हुए हमलावर, बाबा को करारा जवाब देने की कही बात
Russia से जंग लड़ते-लड़ते दिमाग खो बैठा यूक्रेन, मां काली को लेकर ट्वीट कर दी ऐसी फोटो