Karnataka JDS MLA slaps school principal: कर्नाटक के एक विधायक का प्रिंसिपल को थप्पड़ मारने का एक चौंका देने वाला वीडिया सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. मांड्या जद (एस) विधायक एम श्रीनिवास आईटीआई कॉलेज का निरीक्षण करने गए थे. इस दौरान उन्होंने गुस्से में प्रिंसिपल को थप्पड़ जड़ दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स विधायक की जमकर आलोचना कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधायक ने प्रिंसिपल को जड़ दिया थप्पड़


विधायक सोमवार को मांड्या जिले में पुनर्निर्मित नलवाड़ी कृष्णराजा वाडियार आईटीआई कॉलेज के उद्घाटन के लिए गए थे. इस दौरान विधायक एम श्रीनिवास अपने लोगों और कॉलेज स्टॉफ के साथ कंप्यूटर लैब का निरीक्षण करने पहुंचे. प्रिंसिपल लैब को लेकर विधायक के सवालों का जवाब नहीं दे पाए. जिसपर गुस्साए विधायक ने कॉलेज के प्रिंसिपल को थप्पड़ जड़ दिया.


दो बार मारा थप्पड़


वीडियो में श्रीनिवास को नलवाड़ी कृष्णा राजा वेडियार आईटीआई कॉलेज के प्रिंसिपल नागनाड को अपने साथियों और मीडियाकर्मियों के सामने डांटते हुए देखा जा सकता है. विधायक कथित तौर पर गुस्से में थे कि प्रिंसिपल उनके सवालों का जवाब नहीं दे सके. नेता ने प्रिंसिपल को दो बार थप्पड़ मारा. इस दौरान कमरे में मौजूद लोगों ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की.



सोशल मीडिया यूजर्स का फूटा गुस्सा


क्लिप को आईएएनएस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने विधायक को आड़े हाथ लिया है. क्लिप को कई प्रतिक्रियाएं मिली हैं. कई लोगों ने विधायक के प्राचार्य के प्रति अभद्र व्यवहार को लेकर उनकी आलोचना की है. कुछ ने लिखा कि विधायक का व्यवहार असहनीय था. कई यूजर्स ने सवाल किया कि विधायक के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई. कई ने नेता को उन्हीं लोगों का अनादर करने का आरोप लगाया, जिनसे वे पहले वोट मांगे थे. 



पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटना


बता दें कि कर्नाटक में किसी राजनेता द्वारा किसी को थप्पड़ मारने का यह पहला मामला नहीं है. अप्रैल में, कांग्रेस विधायक वेंकटरमनप्पा को तुमकुर जिले में एक युवक को थप्पड़ मारते देखा गया था. ये घटना तब हुई जब युवक ने अपने गांव के लिए बेहतर सड़कों और स्वच्छ पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के बारे में नेता से पूछा था.


LIVE TV