करवा चौथ 2017: पति इन तरीकों से कर सकते हैं पत्नी को खुश
करवा चौथ के दिन पत्नी पूरे दिन भूखे रहकर पति के लंबी उम्र की कामना करती हैं.
नई दिल्ली: करवा चौथ का त्योहार रविवार (8 शनिवार) है. इस दिन पति के लिए पत्नी दीर्घायू होने के लिए व्रत रखती हैं. हालांकि इस दिन पति इस बात की भी फिक्र करते हैं कि कैसे पत्नी को ज्यादा से ज्यादा खुश रखा जा सके. ऐसे में इस बात की भी चिंता लगी रहती है कि पत्नी किसी वजह से नाराज न हो जाए. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही आसान तरीके जिससे आप पत्नी को खुश रख सकेंगे.
डिनर पर बाहर ले जाए: करवा चौथ के दिन पत्नी भूखी रहती है, ऐसे में व्रत खोलने के बाद उन्हें आप डिनर के लिए बाहर लेकर जा सकते हैं और उनकी पसंदीदा डिश ऑर्डर कर सकते हैं.
दे सकते हैं तोहफा: व्रत के बाद अगर आप अपनी पत्नी को उनकी कोई पसंदीदा चीज़ गिफ्ट करते हैं तो यकीनन उन्हें अच्छा लगेगा.
साथ में वक्त बिताएं: कोशिश करें कि करवा चौथ वाले दिन ऑफिस से छुट्टी ले लें और अपना पूरा वक्त पत्नी के साथ बिताएं.
यह भी पढ़ें: करवा चौथ 2017: चांद देखने से पहले भूलकर भी न करें ये काम, नहीं मिलेगा पूजा का फल
घरेलू काम में मदद करें: करवा चौथ के दिन व्रत के दौरान पत्नी को आराम करने दें और खुद घर के काम करें या पिर पत्नी के साथ काम में हाथ बटाएं
सरप्राइज गिफ्ट: पत्नी को सरप्राइज तोहफा देकर भी आप उन्हें अनचाही खुशी दे सकते हैं.