Karwa Chauth 2022: देश के कई शहरों में करवाचौथ का चांद दिख गया है. यूपी की राजधानी लखनऊ में शाम 7 बजकर 56 मिनट पर चांद दिखाई दिया. आसमान में चांद दिखते ही सुहागिन महिलाओं ने अपना व्रत खोला. विवाहित महिलाओं ने दिनभर अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखा. चांद के दीदार करने के बाद चंद्रमा को अर्ध्य देकर व्रत का पारण किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन शहरों में दिखा चांद


इसके अलावा यूपी के  रामपुर, अलीगढ़, सहारनपुर में भी चांद का दीदार हो गया है. साथ ही भोपाल, पटना और चंडीगढ़ में भी चांद नजर आ गया है. दिल्ली और नोएडा में चांद दिख गया है. चांद को देख कर महिलाएं अपने व्रत का पारण कर रही हैं. इस व्रत में चंद्रमा का विशेष महत्व होता है. चांद को देखे बिना व्रत अधूरा माना जाता है.


राजस्थान में दिखा चांद


राजस्थान के भी कई जिलों में चांद दिखने लगा है. जयपुर में करवा चौथ के चांद का इंतजार खत्म हो चुका है. सुहागिनों ने चांद का दीदार करके पति की लंबी आयु और अटूट प्रेम की सलामती की कामना की. दुल्हन की तरह सोलह श्रृंगार कर महिलाओं ने पूजी की. शाम होते ही महिलाएं चांद का बेताबी से इंतजार कर रही थीं. महिलाओं ने पारंपरिक ढंग से पूजा-अर्चना की.


CM शिवराज ने मनाया करवाचौथ


मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान ने चांद दिखने पर करवाचौथ का व्रत तोड़ा. इसके अलावा बीजेपी नेता डॉ. हर्षवर्धन ने एक कार्यक्रम में करवा चौथ का त्योहार मनाया. उन्होंने कहा, 'यह एक सांकेतिक त्योहार है जिस दिन पत्नियां सुबह से शाम तक पानी भी नहीं पीती और चांद के निकलने का इंतजार करती हैं. मैं देश की बहनों को करवा चौथ की शुभकामनाएं देता हूं.'



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर