नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को राज्यसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने के फैसले को असंवैधानिक बताया है. केजरीवाल ने आज इसे राजनीतिक बदले की भावना से किया गया फैसला बताते हुये यादव की संसद सदस्यता बहाल करने की मांग की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा के सभापति एम वैंकेया नायडू ने सोमवार को जदयू के सांसद शरद यादव और अली अनवर को पार्टी विरोधी गतिविधयों में शामिल होने के आरोप में सदन की सदस्यता से अयोग्य करार दिया था. नायडू ने राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता आर सी पी सिंह की अर्जी पर यह फैसला दिया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा ‘‘शरद यादव जी को अयोग्य घोषित करना बिल्कुल गैरकानूनी और असंवैधानिक है.


यह भी पढ़े- शरद यादव और अली अनवर को अयोग्य ठहराने के फैसले पर येचुरी ने उठाए सवाल


यह राजनीतिक बदला है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि उन्हें अयोग्य घोषित करने का फैसला वापस लिया जाये.