Wrestlers Protest And Delhi Police: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे देश के टॉप पहलवानों ने जब से अपने मेडल को गंगा में प्रवाहित करने का ऐलान किया है, तब से देश की राजनीति गरमा गई है. गंगा नदी में मेडल को बहाए जाने को लेकर राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने पहलवानों का खुलकर समर्थन किया है. अरविंद केजरीवाल ने लिखा है कि पूरे देश की आंखों में आंसू हैं. अब तो प्रधानमंत्री जी को अपना अहंकार छोड़ देना चाहिए. हालांकि, किसान नेता नरेश टिकैत खुद हरिद्वार पहुंच गए हैं और पहलवानों को मेडल गंगा नदी में ना बहाने के लिए समझाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम भगवंत मान ने किया ट्वीट


पहलवानों का समर्थन करते हुए पंजाब के नए-नवेले सीएम भगवंत मान ने भी ट्वीट किया है. सीएम भगवंत मान ने कहा कि केंद्र सरकार से दुखी होकर पहलवानों का अपने पदकों का गंगा में बहाना बेहद शर्मनाक है. अगर अभी आवाज नहीं उठाया तो अगली बारी लोकतंत्र के अस्थियों की होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहलवानों को नरेश टिकैत ने खूब समझाया. इसके बाद पहलवानों ने गंगा नदी में अपना मेडल नहीं बहाया, उसे खुद नरेश टिकैत के हाथों में सौंप दिया है.



नरेश टिकैत ने पहलवानों को समझाया


आपको बता दें कि किसान नेता नरेश टिकैत ने पहलवानों से 5 दिन का समय भी मांगा है. जब पहलवानों ने हरिद्वार की गंगा नदी में अपना मेडल बहाने की बात कही, तब खेल मंत्रालय ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बयान जारी किया. खेल मंत्रालय ने कहा कि मेडल सिर्फ खिलाड़ियों का नहीं है बल्कि पूरे देश का है. गौरतलब है कि पहलवान बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लंबे समय से धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं. 28 मई को वह नए संसद भवन की तरफ मार्च करने निकले रहे थे कि बीच रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक दिया और कई पहलवानों को डिटेन कर लिया गया. इसके बाद ही पहलवानों ने मेडल गंगा में बहाने की बात कही थी.