Kerala Vande Bharat: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने 25 अप्रैल से केरल में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने की घोषणा पर खुशी जताते हुए बुधवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने यह भी कहा कि प्रगति राजनीतिक दायरे से परे होनी चाहिए. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा था कि केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की जाएगी.


तिरुनंतपुरम से लोकसभा सदस्य थरूर ने ट्वीट किया , "14 महीने पहले मैंने केरल के लिए वंदे भारत शुरू करने का सुझाव देते हुए ट्वीट किया था. इस बात की खुशी है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह कर दिया है."


थरूर ने कहा, "तिरुवनंतपुरम से पहली वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर उत्सुक हूं. प्रगति राजनीति के दायरों से बाहर होनी चाहिए."


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|


(एजेंसी इनपुट के साथ)