Keshav Prasad Maurya on Election Victory: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पिछले दिनों कुछ ऐसा कहा कि लखनऊ से लेकर दिल्ली तक खूब चर्चा हुई. सीएम योगी के साथ उनकी तनातनी की खबरें उड़ी. दिल्ली में हुई बैठक के बाद कुछ स्थिति सामान्य होती दिखी. कुछ घंटे पहले वह सीएम योगी के बगल में बैठे दिखे. बाद में उन्होंने जो कहा वह एक बार फिर चर्चा में है. जी हां, डिप्टी सीएम केशव ने कहा है कि यह पार्टी है जो चुनाव लड़ती है और जीतती है. उन्होंने साफ कहा कि सरकार की ताकत के आधार पर चुनाव नहीं जीता जाता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले क्या कहा था


मौर्य की यह टिप्पणी इस लिहाज से महत्वपूर्ण है क्योंकि कुछ वक्त पहले उन्होंने कहा था कि पार्टी संगठन हमेशा सरकार से बड़ा होता है. लखनऊ में भाजपा की राज्य इकाई के पिछड़ा वर्ग मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए मौर्य ने कहा, ‘क्या 2014 में भाजपा की सरकार थी? क्या हमने (लोकसभा) चुनाव जीते थे? 2017 (उप्र विधानसभा चुनाव) में, क्या हमारी सरकार थी? हम जीते या नहीं?’



उन्होंने कहा, ‘जब हम जीते थे, तब सरकार नहीं थी और जब सरकार थी तो हमें लगा कि सरकार की ताकत पर ये कर सकते हैं.’ मौर्य ने कहा, 'सरकार की ताकत के आधार पर चुनाव नहीं जीता जा सकता, पार्टी लड़ती है और पार्टी ही जीतती है. हमेशा पार्टी ही चुनाव लड़ती है और पार्टी ही जीतती है.'


2024 की गलतियों को...


पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी 2027 यूपी विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा, '2024 (लोकसभा चुनाव) में की गई गलतियों को भूल जाइए और 2027 विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करने के लिए काम कीजिए.' (भाषा के इनपुट के साथ)