PIB Fact Check:  सोशल मीडिया के इस दौर में किसी भी जानकारी को लोगों तक पहुंचना अब बहुत आसान हो गया है. हाल ही अभी सोशल मीडिया पर एक खबर खूब वायरल हो रही है. खबर में जानकारी दी गई है कि जो भी व्यक्ति लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डालेगा उसके अकाउंट से 350 रुपये कटेंगे. चुनाव में वोट देने का अधिकार हर किसी को होता है. लेकिन क्या ऐसा होगा या फिर होता है कि मतदान न करने पर पैसे काटे जाएंगे? आइए इस वायरल हो रही खबर की सच्चाई के बारे में जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फैक्ट चैक में क्या आया सामने


सोशल मीडिया पर अखबार की एक कटिंग को खूब वायरल किया गया है, जिसमें लिखा है कि अगर कोई व्यक्ति इस लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डालेगा तो उसके बैंक अकाउंट से 350 रुपये काट लिए जाएंगे. जब PIB ने इस वायरल हो रही खबर का फैक्ट चैक किया तो बताया कि ये फेक न्यूज है और कहा कि इसमें किए गए सभी दावे फर्जी हैं. चुनाव आयोग द्वारा कभी कोई ऐसा फैसला नहीं लिया गया है. आगे PIB ने लोगों से कहा की ऐसी खबरों को बिल्कुल भी शेयर न किया करें. इसके बाद चुनाव आयोग ने एक ट्वीट करके इस वायरल खबर को फर्जी बताया है और लोगों को ऐसी खबरों से सावधान रहने को कहा है. 



2019 में भी हुई थी वायरल


चुनाव आयोग ने ये भी बताया कि जो फेक न्यूज 2019 में वायरल हो रही थी उसे फिर से कुछ व्हाट्सएप ग्रुप मे और सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. चुनाव आयोग ने एक ट्वीट कर के खबर में किए गए दावों को पूरी तरह से फेक बताया है. 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर