नई दिल्‍ली: बीजेपी के नेता मुकुल रॉय ने पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल, मुकुल रॉय के खिलाफ सोमवार को कोलकाता पुलिस ने एक नोटिस जारी किया था. यह नोटिस बुर्रा बाजार पुलिस स्‍टेशन में दर्ज एक मामले से जुड़ा हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कोलकाता पुलिस इस मामले में बीजेपी के नेता मुकुल रॉय से पूछताछ करना चाहती है. कोलकाता पुलिस द्वारा भेजे गए नोटिस में उनसे दिल्‍ली में पूछताछ करने की बात कही गई है. वहीं पुलिस के इस नोटिस के खिलाफ मुकुल रॉय ने दिल्‍ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. 


उल्‍लेखनीय है कि बुर्रा बाजार पुलिस स्‍टेशन का यह मामला 80 लाख रुपए से जुड़ा हुआ है. इस मामले में आरोप है कि बीजेपी नेता ने एक शख्‍स से 80 लाख रुपए लिए हैं. इसी आरोप को आधार बनाकर कोलकाता पुलिस मुकुल रॉय से पूछताछ करना चाहती है.