केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पहले महिला पुलिस थाने ने काम करना शुरू कर दिया है. इसे महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि लद्दाख के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसडी सिंह जामवाल ने थाने का उद्घाटन किया. यहां विशेष रूप से महिलाओं से संबंधित अपराधों का निपटारा किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जरूरतमंद महिलाओं की तत्काल सहायता सुनिश्चित करने के लिए थाने में 24 घंटे काम होगा. इसके साथ ही यह एक संसाधन केंद्र के रूप में भी कार्य करेगा, जहां महिलाओं को मार्गदर्शन और परामर्श की सेवाएं भी दी जाएंगी.’’ 


थाने का उद्घाटन करने के बाद जामवाल ने महिला सशक्तिकरण के महत्व और कानून प्रवर्तन में उनकी सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया. लद्दाख पुलिस के प्रमुख ने कहा, ‘‘करगिल में महिला थाने की शुरुआत सुरक्षित समाज बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. यह पहल महिलाओं को अधिक आत्मविश्वास के साथ पुलिस से संपर्क करने में सक्षम बनाएगी. उनकी शिकायतों का संवेदनशीलता और शीघ्रता से निपटारा किया जाएगा.’’


उन्होंने कहा, "महिलाओं के अधिकारों, घरेलू हिंसा, उत्पीड़न और अन्य लिंग-विशिष्ट अपराधों से संबंधित मामलों को संभालने पर समर्पित ध्यान के साथ, इस नई पहल का उद्देश्य महिलाओं को घटनाओं की रिपोर्ट करने और न्याय पाने के लिए एक सुरक्षित और अधिक सहायक वातावरण प्रदान करना है."


प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस स्टेशन में प्रशिक्षित और समर्पित महिला पुलिस अधिकारियों की एक टीम तैनात की गई है जो महिलाओं से जुड़े मामलों को प्रभावी तरीके से संभालने में सक्षम है. उन्होंने कहा, ‘‘लद्दाख पुलिस विभाग पुलिस बल और समुदाय के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह नया महिला थाना उस प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है.’’


उन्होंने कहा कि महिला पुलिस स्टेशन का उद्देश्य महिलाओं और कानून प्रवर्तन के बीच विश्वास और सहयोग को बढ़ावा देना है, जिससे अंततः कारगिल के सभी निवासियों के लिए एक सुरक्षित और सुरक्षित वातावरण तैयार हो सके.