TET Exam 2022: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता में आज (11 दिसंबर को) टीईटी एग्जाम (TET Exam) आयोजित किया गया था. करीब 7 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था. राज्य सरकार ने प्राइमरी स्कूल के 11 हजार पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी. बड़ी संख्या में आज परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर्स पर पहुंचे. इस बीच, पश्चिम बंगाल पुलिस का उदार चेहरा सामने आया है. टीईटी परीक्षा से पहले कोलकाता में एक महिला पुलिसकर्मी, छात्रा के लिए फरिश्ता बनकर आई और उसको सही समय पर परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंचा दिया. ऐसा करने से छात्रा एग्जाम देने से वंचित नहीं हुई और एग्जाम सेंटर का गेट बंद होने से ठीक पहले एंट्री पा गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा केंद्र के बाहर दिखा अद्भुत नजारा


बता दें कि TET एग्जाम एग्जाम हॉल में पहुंचने का समय 11 बजे तक ही था और ऐसे में कोलकाता के साल्ट लेक में परीक्षा केंद्र के बाहर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. जब एक परीक्षार्थी को अपने परीक्षा केंद्र में पहुंचने में देर हो गई, लेकिन ठीक समय पर ही एक महिला पुलिसकर्मी ने उस परीक्षार्थी की मदद की और परीक्षा केंद्र में पंहुचा दिया.


महिला पुलिसकर्मी ने कायम की मिसाल


महिला पुलिसकर्मी ने मानवता की एक मिसाल कायम कर दी. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से महिला पुलिसकर्मी ने उस छात्रा का हाथ पकड़कर दौड़ लगाई और उसे परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने से कुछ ही सेकंड पहले अंदर पंहुचा दिया.


1,460 केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा


एक अधिकारी ने बताया कि टीईटी परीक्षा 2022 का आयोजन 2017 की परीक्षा के 5 साल बाद भारी सुरक्षा के बीच पश्चिम बंगाल के 1,460 परीक्षा केंद्रों पर किया गया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. भारी पुलिस बल तैनात किया गया.


उन्होंने बताया कि राज्य परिवहन विभाग और मेट्रो रेलवे ने टीईटी अभ्यर्थियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सेवाओं की व्यवस्था की थी. इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में खाली प्राइमरी टीचर के 11 हजार पदों को भरा जाएगा.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं