नीतीश आखिरी बार सीएम बने हैं, यह आदमी भस्मासुर निकला : लालू
नई दिल्ली : लालू यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि हमने उन पर विश्वास किया लेकिन वह तो भस्मासुर निकला. उन्होंने कहा कि वह नीतीश को सपोर्ट नहीं देना चाहते थे लेकिन नीतीश उनके घर आए और उन्होंने उनसे समर्थन मांगा. लालू ने कहा कि नीतीश बहुत बड़े अवसरवादी हैं. जहां सत्ता होती है वह वहीं चले जाते हैं.
और क्या बोले लालू
-लालू ने कहा कि नीतीश बहुत बड़े अवसरवादी हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश ने यह ऑन रिकॉर्ड बोला था कि मैं मिट्टी में मिल जाऊंगा लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा मगर आज वह उन्हीं के पास जा रही हैं.
-लालू ने कहा कि अगर हम चाहते तो विधानसभा चुनाव का नतीजा आने के बाद नीतीश को सीएम नहीं बनने देते क्योंकि हमारी पार्टी की सीटें ज्यादा थी लेकिन हमने ऐसा नहीं किया.
-मैंने नीतीश के माथे पर तिलक लगाया और कहा कि जाओ राज करो, मैंने कभी कभी नीतीश को नहीं परेशान किया.
-उन्होंने कहा कि नीतीश ने बिहार में शराब बंदी का नाटक किया जिसका नतीजा यह हुआ कि बिहार में शराब की होमडिलिवरी शुरू हो गई.
हमें बीजेपी के खिलाफ जनादेश मिला था
-हमारे गठबंधन को बीजेपी के खिलाफ जनादेश मिला. बिहार की जनता ने मोदी और अमित शाह को खाली हाथ लौटा दिया था. हमें जनता ने बिहार से सांप्रदायिक ताकतों को दूर करने का जनादेश मिला था लेकिन नीतीश कुमार आज सांप्रदायिक ताकतों से जाकर मिल गए.
-नीतीश लगातार मोदी से मिलते रहे उन्होंने फॉर्म हाउस में बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात भी जब इस खबर को एक अखबार ने छाप दिया तो वह नाराज हो गए.
पीएम पर साधा निशाना
-पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मोदी ने देश को झांसा दिया है. पीएम मोदी ने अच्छे दिन का झांसा दिया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि काला धन लेकर आएंगे. नरेंद्र मोदी ने हर खाते में 15-15 लाख जमा करने की बात कही थी. बाद में अमित शाह ने कहा कि यह तो जुमला है. उन्होंने इसी तरह काला धन लाने का भी ढोंग रचा.