Lalu Yadav to Rahul Gandhi on Marriage: पटना में विपक्षी दलों की बैठक खत्म हो गई है. इसमें 15 से ज्यादा दलों के 30 नेता शामिल हुए. विपक्षी नेताओं की हर राज्य में अलग-अलग काम करने को लेकर फैसला हुआ. अब 10-12 जुलाई में शिमला में बैठक का राउंड-2 होगा. लेकिन राष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत के बीच इस बैठक में हंसी-मजाक का दौर भी चला. राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने शुक्रवार को अपने चिरपरिचित चुटीले अंदाज में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से हंसी-ठिठोली ली. लालू ने राहुल से कहा कि आप शादी करिए, हम लोग बारात चलें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लालू ने की राहुल की तारीफ


इसके जवाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आपने कह दिया, तो (शादी) हो जाएगी. विपक्षी दलों की बैठक के बाद लालू ने मीडिया से मुखातिब होने के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ भी की. प्रसाद ने अडाणी मामले को लोकसभा में राहुल गांधी के उठाए जाने का हवाला देते हुए कहा, आपने लोकसभा में अच्छा काम किया.


'दाढ़ी मत बढ़ाइए'


उन्होंने राहुल गांधी की दाढ़ी की ओर इशारा करते हुए कहा, आप घूमने लगे तो दाढ़ी बढ़ा लिए, इससे नीचे मत ले जाइए. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'आप हमारी सलाह नहीं माने, विवाह नहीं किए. अभी समय नहीं बीता है. आप शादी करिए, हम लोग बारात चलें.' उन्होंने कहा, 'आपकी मम्मी (सोनिया गांधी) बोलती थीं कि हमारी बात नहीं मानता, शादी करवाइए. आप शादी कर लीजिए. लालू प्रसाद के इस चुटीले अंदाज पर वहां मौजूद नेता और अन्य हंसने लगे.


विपक्ष के 15 राजनीतिक दलों के नेताओं ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए साझा रणनीति तय करने के लिए शुक्रवार को मैराथन बैठक की, जिसमें यह फैसला किया गया कि वे पीएम नरेंद्र मोदी और उनके दल बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे. 


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मेजबानी में यह बैठक मुख्यमंत्री के आवास ‘1 अणे मार्ग’ पर हुई, जिसमें करीब 30 विपक्षी नेताओं ने भाग लिया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'यह विचारधारा की लड़ाई है, हम एक साथ खड़े हैं, हमारे बीच थोड़ा-बहुत मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हमें मिलकर काम करना है.'


(इनपुट-PTI)